मसूरी। मसूरी के निकट एक सड़क दुर्घटना आज भी हो गई है। मसूरी एलकेडी मोटर मार्ग पर किमाड़ी के समीप यह दुर्घटना हुई है। यहाँ एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी है, जिसमें कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
स्थानीय लोगों की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल पांच लोगों को लोगों की मदद से खाई से निकाला है। सभी घायलों को 108 के माध्यम से हायर सेंटर भेजा गया है, जहां इन घायलों का उपचार किया जा रहा है.