नैनीताल. कोश्याकुतोली तहसील जौरासी के पास कोसी नदी में तीन महिलाएं के बह जाने का समाचार है. आज सुबह सुबह ही जौरासी में हुआ यह दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां तीन महिलाओं के बहने से क्षेत्र शोक की लहर में डूब गया है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों महिलाएं सुबह 8 बजे जरूरी काम के लिए घर से निकली थीं.
कोसी नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गईं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लापता महिलाओं में कमला देवी पत्नी राजेंद्र सिंह 30 वर्ष, ललिता देवी पत्नी दलीप सिंह 30 वर्ष व लता देवी पत्नी हरेंद्र सिंह 26 वर्ष हैं. एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने एक महिला कमला देवी का शव बरामद कर लिया है, अन्य दो महिलाओं की खोज जारी है. तहसील प्रशासन की पूरी टीम एसडीआरएफ के साथ मौके पर तलाशी अभियान में जुटी है. घटनास्थल की खबर मिलते ही कोसी नदी के तट पर ग्रामीणों का भी जमावड़ा लग गया.