घनसाली. रावत क्लीनिक विनकखाल के होमियोपैथी डाक्टर गोविंद सिंह रावत ने आज अपनी covid-19 टीम के साथ उपजिलाधिकारी महोदय घनसाली आईएएस श्री संदीप तिवारी जी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान डाक्टर गोविंद सिंह रावत ने कोविड के बवाव के लिए घनसाली व भिलंगना क्षेत्र में अब तक लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी.
डा. गोविंद सिंह रावत ने अपनी रिपोर्ट में उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि वे भिलंगना क्षेत्र के 95 गांवों और 300 से भी अधिक क्वारंटीन क्षेत्रों में अब तक लगभग 80000 लोगों को कोरोना से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होमियोपैथी दवा आर्सेनिक अल्बम-30 बांट चुके हैं. डा. गोविंद सिंह रावत के इस सामाजिक कार्य की उपजिलाधिकारी आईएएस श्री संदीप तिवारी जी ने भूरि भूरि प्रशंसा की. इस दौरान क्षेत्र में 46 निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों को सफल बनाने वाली डा. गोविंद सिंह रावत की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य धनपाल रावत BDC खवाडा, एड. लौकेन्द्र जोशी जी घनसाली, मंगल सिंह रावत, धन सिह रावत, अमृत सिंह रावत खवाड़ा उपस्थित थे.
कल 5 जुलाई को मगरों, कोटी और पिलखी में शिविर
बता दें कि रावत क्लीनिक विनकखाल द्वारा अब तक 46 निशुल्क शिविर लग चुके हैं और यह क्रम अब भी लगातार जारी है. कल 5 जुलाई को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कोटी मगरों के गांव खाल, पाली, स्यालकुंड में सुबह 10.30 लगेंगे. दोपहर में राजकीय इंटर कालेज पौखाल और दोपहर बाद बेसिक स्कूल पिलखी में भी लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरूक करने और थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही आर्सेनिक अल्बम-30, मास्क वितरण किया जाएगा. डा. गोविंद सिंह रावत ने क्षेत्रवासियों से इन शिविरों का लाभ लेने की अपील की है.