टिहरी. उत्तराखंड में भाजपा 2022 की चुनाव तैयारियों में जुट गई है. जहां सरकार विकास कार्यों के ताबड़तोड़ शिलान्यास, लोकार्पण कार्यक्रमों से राज्यभर में विकास का संदेश दे रही है, वहीं भाजपा संगठन को भी मजबूत किया जा रहा है. प्रदेश से लेकर जिला, मंडल और बूथ स्तर तक पार्टी संगठन में कदावर नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही हैं.
गोविंद सिंह रावत बने किसान मोर्चा के प्रभारी
इसी कड़ी में जनपद टिहरी में भाजपा ने मोर्चा प्रभारियों को दायित्व सौंपे हैं. जनपद टिहरी में भाजपा ने श्री नलिन भट्ट को प्रभारी युवा मोर्चा, श्री शीशराम थपलियाल प्रभारी महिला मोर्चा, गोविंद सिंह रावत को किसान मोर्चा, श्री मानसिंह नेगी को ओबीसी मोर्चा और आनंद सिंह बिष्ट को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला प्रभारी बनाया है.
सोहनलाल खंडेवाल बनाए गए अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रभारी
वहीं भाजपा ने जनपद में जिला उपाध्यक्ष श्री सोहनलाल खंडेवाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रभारी नियुक्त किया है. बता दें कि जिला उपाध्यक्ष श्री सोहनलाल खंडेवाल को इससे पूर्व मंडल प्रशिक्षण वर्ग के लिए भी जिले में उपप्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जिले से लेकर प्रदेश और केंद्र के नेताओं तक सतत संपर्क और पार्टी के प्रति गहरी निष्ठा के चलते श्री सोहनलाल खंडेवाल जी को अब पार्टी ने प्रभारी जिला अनुसूचित जाति मोर्चा का दायित्व भी सौंपा है.
टिहरी में भाजपा का सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं खंडेवाल
अपने मृदुल व्यवहार और मिलनसार व्यक्तित्व, जनता के बीच सतत संपर्क और लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए दिन रात गांव गांव लोगों के बीच सक्रियता के कारण घनसाली विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले सोहनलाल खंडेवाल जनपद में भाजपा के सबसे लोकप्रिय चेहरे के रूप में जाने जाते हैं. जिला प्रभारी के दायित्व देने के लिए श्री सोहन खंडेवाल ने पार्टी के प्रदेश व जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है.