मुंबई. महाराष्ट्र व गोवा के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी कोरोना काल में सतत जनसेवा करने वाले कोरोना वारिर्यस को लगातार सम्मानित कर रहे हैं. कल ठाणे के धर्मदाय संस्था के लोगों को सम्मानित करने के बाद आज पनवेल के कोरोना वारियर्स को राज्यपाल ने सम्मानित किया.
कौथिग फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष और भवन निर्माण कारोबारी श्री सुशील कुमार जोशी ने बताया कि आज राजभवन में नमो मोर्चा की श्रीमती ऊषा दोषी लायंस डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट (2020/21) व रंजन गाला डिस्ट्रिक एडवाजर (2020/21) और डॉक्टर चंद्रा बोरा नमो मोर्चा पनवेल की महिला अध्यक्ष को महामहिम राज्यपाल ने सम्मनित किया है.
नमो मोर्चा उत्तर भारतीय सेल के प्रदेश संगठन मंत्री सुशील कुमार जोशी ने कहा कि महाराष्ट्र व गोवा के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी के हाथों से कोरोना वारियर्स का सम्मान पाकर राज्य के समाजसेवियों में जनसेवा के प्रति नई संवेदना पैदा हुई है. जब समाजसेवा में अपना समय देने वाले लोगों को राज्य के महामहिम द्वारा सम्मानित किया जाता है तो ऐसे में एक नई प्रेरणा का संचार होता है. राज्यपाल के हाथों सम्मनित हुए समाजसेवियों ने राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी जी का आभार प्रकट किया है.