देहरादून. उत्तराखंड में एक बार फिर एक ही दिन में कोरोना के मामले आज 500 के पार चले गए. आज राज्य में 530 और नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट की के अनुसार उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 73527 पहुंच गया है. प्रदेश में अभी तक 66855 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो ठीक हो चुके हैं.
प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों में 4812 एक्टिव केस हैं, जिनका राज्य के कोरोना केयर सेंटरों में उपचार चल रहा है. 1201 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की राज्य में अभी तक मौत भी हो चुकी है.
आज देहरादून- 168, नैनीताल- 69, चंपावत- 45, हरिद्वार- 43, पौड़ी- 40, चमोली-38, यूएसनगर- 33, पिथौरागढ़- 25, अल्मोड़ा- 22, रुद्रप्रयाग- 20, टिहरी- 11, बागेश्वर- 08 व उत्तराकाशी के 08 लोग संक्रमित मिले हैं.