देहरादून. भाजपा राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश दो दिवसीय दौरे पर देहरादून में, कोर कमेटी की बैठक में भी भाग लेंगे.
भाजपा राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश दो दिवसीय दौरे पर आज 3 अक्टूबर को देहरादून पहुँच रहे हैं. वे प्रदेश कोर कमेटी सहित विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे.
यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश 3 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर देहरादून आ रहे हैं. वे 4 अक्टूबर तक यहाँ रहेंगे और विभिन्न बैठकों में मार्ग दर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि इन बैठकों में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक व राज्य के मंत्रियों के साथ बैठक शामिल हैं.
डॉ. भसीन ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक 4 अक्टूबर को है. प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी धर भगत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में श्री शिव प्रकाश शामिल होंगे . कोर कमेटी बैठक में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश महामंत्री ( संगठन) श्री अजेय कुमार, सांसद, प्रदेश महामंत्री, राज्य सरकार के अपेक्षित मंत्री व अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि श्री शिव प्रकाश अन्य बैठकों में भी शामिल होंगे . इनमें प्रदेश के मंत्रियों के साथ बैठक शामिल है.
डॉ. निशंक का दौरा, कोर कमेटी में भाग लेंगे व दो पत्रकार वार्तायें सम्बोधित करेंगे
डॉ. भसीन ने बताया कि केंद्रित शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक दो दिवसीय दौरे पर 3 अक्टूबर को आ रहे हैं और वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. डॉ. निशंक 3 अक्टूबर को हरिद्वार व 4 अक्टूबर को देहरादून में पत्रकार वार्ताओं को सम्बोधित करेंगे. वे 4 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में भी भाग लेंगे.