घनसाली. कल गांधी जयंती के अवसर पर पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों ने सैनिक विश्राम गृह घनसाली में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाला बाहदुर शास्त्री की जयंती मनाई. इस अवसर पर महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बाहदुर शास्त्री जी के देश के प्रति योगदान पर कृतज्ञता व्यक्त की गई. साथ ही दो अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए शहीद हुए उत्तराखंड के अमर शहीदों को भी याद किया गया.
इसके बाद पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन दर्मियान सिंह राणा, कैप्टन रघुवीर सिंह भंडारी, जिला सैनिक कल्याण भिलंगना ब्लाक प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई, जिसमें भिलंगना ब्लाक की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. क्षेत्र के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रित परिवारों के प्रतिनिधित्व के लिए गठित कार्यकारिणी में श्री चंद्रमोहन नौटियाल कनिष्ठ प्रमुख भिलंगना ब्लाक को सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया.
इस अवसर पर सम्पूर्ण कार्यकारिणी का गठन करते हुए कई लोगों को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई. कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष श्री प्रताप गुसाईं, सचिव प्रेमलाल त्रिकोटिया, उपसचिव श्री विरेंद्र दत्त बडोनी, कोषाध्यक्ष श्री पीतांबर दत्त सेमवाल, सह कोषाध्यक्ष श्री भगवान सिंह रावत, मीडिया प्रभारी श्री हर्षमणि उनियाल को बनाया गया है. साथ ही कार्यकरिणी में प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर से दो दो सदस्यों का चयन किया गया है. बैठक के समापन अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री चंद्रमोहन नौटियाल जी ने सभी का आभार माना और कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे अध्यक्ष के रूप में सौंपी गई है हम सब मिलकर उसे शत प्रतिशत पूरा करने के प्रयास करेंगे.