नई टिहरी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को प्रोफिलेक्सिस (रोगनिरोधी) औषधि आइवरमेक्टिन-12 एमजी की तीन-तीन टेबलेट उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमन आर्य को दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है, इसलिए कोरोना से लड़ाई में फ्रंटलाइन वॉरियर्स के तौर पर कार्य करने वाले समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को यह औषधि उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने जनपद के समस्त विभाग अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे तत्काल अधीनस्थ कार्मिको जिनकी ड्यूटी कोरोना में लगी है कि सूची समय रहते मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल को उपलब्ध कराएंगे। ताकि उनको रोग निरोधी औषधि आइवरमेक्टिन-12 उपलब्ध कराई जा सके।