मुंबई. महाराष्ट्र से लाकडाउन में जिस तरह से लोग गांव भागने को आतुर हैं और मजदूरों को लेकर जो राज्य सरकारों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ सियासत की जा रही है, इस घटना पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख ने बड़ा बयान दिया है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि अब कोई मजदूर लाक डाउन के बाद काम करने महाराष्ट्र आता है तो उसे महाराष्ट्र सरकार की अनुमति लेनी पड़ेगी. यूपी के मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर राज ठाकरे ने यह कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर दूसरे राज्य चाहते हैं कि यहां के श्रमिक उनके यहां काम करें तो इसके लिए पहले उन्हें प्रदेश की सरकार से अनुमित लेनी होगी. योगी ने कोरोना वायरस के लॉकडाउन में कई राज्यों पर प्रवासी कामगारों का ‘उचित तरीके से ध्यान नहीं’ रखने का आरोप लगाया था.
इसी बात पर प्रतिक्रिया देते हुए राज ठाकरे ने कहा अब काम के लिए महाराष्ट्र आने के लिए उन्हें भी यहां काम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार से अनुमति लेनी होगी. महाराष्ट्र सरकार को इस तरह की बातों को गंभीरता से लेना चाहिए.