घनसाली. आज बुधवार को मुख्य बाजार घनसाली के एक निजी होटल में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर डॉक्टर प्रकाश चंद की नियुक्ति के उपलक्ष्य में कांग्रेस कमेटी बालगंगा एवं भिलंगना द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां स्थानीय कार्यकर्ताओं और कांग्रेसजनों ने डॉक्टर प्रकाश चंद को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर नव नियुक्त अध्यक्ष का स्वागत करने के साथ ही इस नियुक्ति के लिए कांग्रेस नेतृत्व का आभार प्रकट किया.
इस अवसर पर नव नियुक्त अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष नितिन राऊत, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक बिक्रम नेगी, भीमलाल आर्य, पूर्व प्रमुख धनिलाल शाह, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला व उपस्थित कांग्रेस जनों का आभार जताया.
डॉ. प्रकाश चंद ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि वे जनपद में कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ को मजबूत कर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे. इस अवसर पर पूर्व विधायक भीमलाल आर्य, पूरब सिंह पंवार, नित्यानंद कोठियाल आदि मौजूद रहे.