घनसाली. आज पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष प्रदीप रावत और उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष पृथक उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी मंच ने अपने सहयोगियों के साथ ग्राम नेल थपाला पट्टी फेगुल निवासी शहीद रतन सिंह बिष्ट को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस अवसर पर शहीद की पत्नी, बड़े भाई मूर्ति सिंह बिष्ट सहित परिवारजनों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया. शहीद रतन सिंह बिष्ट की पढ़ाई लिखाई घनसाली राजकीय इंटर कॉलेज से हुई थी और वे सन् 2000 में जनपद रुद्रप्रयाग में शहीद हुए थे.
पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों ने मित्र पुलिस जिन्दाबाद के नारे से उन सभी शहीदों को दिल की गहराइयों से नमन किया, जो देशहित और covid 19 में अपने कर्तव्य के पालन करते हुए शहीद हुए. यहां उपस्थति लोगों ने उन जवानों, अधिकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की.