मुंबई. उत्तराखंड में बसा एक छोटा कश्मीर, खूबसूरत सरोवर नगरी नैनीताल को प्रकृति ने जितनी खूबसरती से बनाया है, उतने ही खूबसूरती से यहां कई नायाब रत्नों ने भी जन्म लिया और अपनी मेहनत व लगन के बल पर उत्तराखंड का नाम देश और दुनिया में रौशन किया है. उत्तराखंड के ऐसे ही बहुमूल्य रत्नों में से एक उत्तराखंड खोज के अनमोल रत्न श्री विनय शाह जी भी हैं.
विनय शाह जी वर्तमान में प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय जीवन बीमा निगम के उच्च पद बीमा लोकपाल महाराष्ट्र के पद पर कार्यरत हैं. महाराष्ट्र के बीमा लोकपाल श्री विनय शाह जी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के MD & CEO पद को सुशोभित किया है. आज रविवार 8:00 बजे श्री विनय शाह जी जी उत्तराखंड की खोज यूटयूब चैनल पर उत्तराखंड खोज के नायक जगजीवन कन्याल के साथ रूबरू होंगे. कन्याल जी के साथ यह बातचीत आज 6 सितंबर रविवार रात 8:00 बजे उत्तराखंड की खोज यूटयूब चैनल पर होगी.