-विनोद गंगोटी
नरेंद्रनगर। पिछले साल जब कोरोना था अनेक समाजसेवियों ने आगे आकर मदद के हाथ बढ़ाये थे। कोरोना की दूसरी लहर इस साल फिर से सबके हौसले तोड़ रही है और गरीब तबक़ा हताश है।ऐसे में जहां दो चार मास्क बांट कर अपनी तस्वीरों को खींचकर सोशल साइट पर डालकर प्रचार करते अनेक लोग देखे जाते हैं, वहीं एक व्यक्ति ऐसे भी हैं जो लगातार पिछले साल से बिना किसी प्रचार प्रसार के सच्चे मन से जरूरत मदों की मदद निःस्वार्थ भाव से कर रहे हैं। जी हां, श्री राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार जी की, जो सम्मानित अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नरेन्द्र नगर के पद पर विराजमान हैं और कोरोना काल में सैकड़ों लोगों के लिये देवदूत बने हैं।
आज इसी कड़ी में सम्मानित अध्यक्ष जी की तरफ से अपने निजी खर्चे से कुम्हार खेड़ा क्षेत्र में जो की 7 मई से कन्टेंटमेंट जोन है और जहां पर डेली वेज पे काम करने वाले 55 अत्यंत गरीब परिवार हैं, सभी को राशन वितरण किया गया।