टिहरी। टिहरी के विधायक श्री धनसिंह नेगी कोरोना की दूसरी लहर में जरूरतमंदों की सेवा में लगातार सक्रियता से जुटे हैं। नेगी अपने विधानसभा क्षेत्र टिहरी के हर गांव तक जरूरतमंद ग्रामीणों को खाद्य सामान आदि भेजकर प्रशासन के सहयोग से उनकी समस्याओं के समाधान कर रहे हैं।
टिहरी के विधायक श्री नेगी जी द्वारा आज इसी कड़ी में चम्बा ब्लॉक के ग्राम सिलकोटी में कंटेन्मेंट जोन के 17 परिवारों को राशन किट वितरित किये गए। इस अवसर पर टिहरी के विधायक श्री धनसिंह नेगी जी के प्रतिनिधि के रूप में चम्बा नगर भाजपा अध्यक्ष धर्म सिंह रावत उपस्थित थे।
इस अबसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती शिवानी पुंडीर, श्री जयपाल पुंडीर, उत्तम पुंडीर एव अन्य की उपस्थिति रही। ग्राम प्रधान द्वारा इस पुनीत कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विधायक श्री नेगी ने चम्बा थाना प्रभारी श्री पंकज देवरानी जी एवं समस्त टीम को भी सहयोग के लिये बधाई दी है। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की है कि समस्त ग्रामवासियों को जल्द ही स्वस्थ एवं सुखी जीवन मिले।
जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम गेंवली भी बांटे किट
इसी तरह, जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम गेंवली जो कंटेन्मेंट जोन है, यहां 30 परिवारों को राशन की किट एवं ग्राम चाह, गडोलिया, गेंवली, छोल गाँव आदि को सेनेटाइजर मास्क किट वितरित किये। साथ ही इन क्षेत्र के कंट्रोल डीलरों को भी किट ग्राम प्रधानों के पास दी है। इस अवसर पर विनोद बिष्ट, बेबी असवाल, उदय रावत, त्रिलोक बिष्ट, रमेश कुमाएँ हरि सिंह पुंडीर सोबन सिंह राणा उपस्थित थे।