देहरादून. उत्तराखंड में जगह जगह फंसे लोग 31 मार्च को अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लॉकडाउन के दौरान 31 मार्च मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम 8 तक बजे तक 13 घंटे की छूट दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 मार्च को जो लोग राज्य के अंदर फंसे हैं उनके लिए परिवहन व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने महसूस किया कि जो लोग अपने इलाज आदि के लिए जो अलग अलग जिलों में आए थे, वे 31 को पूरे जिले में अवाजाही कर सकेंगे. लोग इस दिन सुबह से 7 बजे से शाम 8 तक लोग अपने निजी वाहनों, टैक्सी व सार्वजनिक परिवहन से जा सकेंगे. राज्य में सुबह 7 बजे से 1 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में जो उत्तराखंडवासी फंस गए हैं उनके लिए उत्तराखंड सदन ओपन कर दिया गया है. वहां उनके भोजन, मेडिकल आदि व्यवस्था है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दो तीन दिन में 500 चिकित्सकों की भर्ती करने जा रहे हैं. इससे हमारे यहाँ चिकित्सक पर्याप्त संख्या में हो जाएंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र और वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के लिए एक माह की छूट दी गई है.