नैनीताल. भवाली के श्यामखेत वार्ड में कोरोना के होते एक और महामारी होते-होते बच गई. शनिवार को यहां रामगढ़ रोड़ स्थित कहल क्वीरा क्षेत्र में जल संस्थान द्वारा क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति किये जाने पानी की टंकी में करीब 15-20 दिन पुराना सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई. इस पेयजल टंकी से श्यामखेत के 25 परिवारों को पेयजल की आपूर्ति हो रही थी.
घटना का पता शनिवार सुबह करीब 10 बजे तब पता चला, जब स्थानीय लोग इन दिनों लॉक डाउन होने की वजह से अनायाश की पानी की टंकी को साफ करने लगे थे, तब उन्हें टंकी में सड़ा-गला शव दिखा. घटना के बाद इस टंकी के साथ ही इससे पानी पीने वाले 25 परिवारों के घरो की पानी की टंकियों को साफ करा दिया गया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लाया गया है. सड़ा-गला होने की वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
भवाली के नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि भवाली-रामगढ़ रोड पर सड़क से लगे पेयजल के टैंक में यह शव बरामद हुआ. टंकी को जाने वाले गेट पर कुंडी नहीं लगी थी. नगर पालिका एवं जल संस्थान के कर्मचारियों ने बाद में टंकी की सफाई कराई. इस टंकी में पेयजल की सप्लाई आती थी और इससे होकर ही घरों को जाती थी. इन दिनों पानी की भरपूर उपलब्धता के कारण शायद इसके स्थानीय लोगों पर दुष्प्रभाव नहीं हुए. बहरहाल, सभी परिवारों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को देकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने को भी कहा गया है. भवाली के कोतवाल आशुतोष कुमार ने कहा कि मृतक नेपाली मजदूर हो सकता है, जो पानी पीने की कोशिश में टंकी में गिर गया होगा.