टिहरी. विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनाार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन मंे आज रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा जनपद की सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु नामित प्रत्याशियों के नाम वापसी की प्रक्रिया सम्पन्न हुई, जिस 05 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिये गये।
गौरतलब हो कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद की सभी 06 विधानसभाओं हेतु कुल 44 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया था। जॉच परीक्षण के उपरान्त विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के प्रत्याशी सौरभ का नामांकन पत्र निरस्त किया गया। आज सोमवार को नाम वापसी के उपरान्त 43 प्रत्याशियों में से 05 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिये गये है, जिनमें विधानसभा देवप्रयाग सेे निर्दलीय प्रत्याशी पार्वती देवी, टिहरी से आम आदमी पार्टी के वैकल्पिक प्रत्याशी युद्ववीर सिंह नेगी, प्रतापनगर से आम आदमी पार्टी के वैकल्पिक प्रत्याशी संगीता देवी, घनसाली से निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल खण्डेवाल व आम आदमी पार्टी के वैकल्पिक प्रत्याशी ओम प्रकाश शामिल है।
जबकि विधानसभा नरेन्द्रनगर व धनोल्टी से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया। जनपद में नाम वापसी के बाद कुल 38 प्रत्याशियों द्वारा चुनाव लडा जायेगा।