देहरादून. देश के साथ साथ उत्तराखंड़ में भी अब लगता है कोरोना बेकाबू होता जा रहा है, पिछले एक हफ्ते से कोविड संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है, आज बुधवार 21 अप्रैल को राज्य हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या हुई 134012, जबकि उत्तराखंड़ में आज कुल 4807 नए कोरोना संक्रमित के मामले मिले, वही 104527 मरीज हुए है जबकि अबतक कोरोना संक्रमण से 1953 लोगों की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 34 लोगों की मौत हुई | आज अधिक संख्या में देहरादून में 1876, हरिद्वार में 786, नैनीताल में 818, उधमसिंहनगर में 602, टिहरी में 185, पौड़ी में 217, अल्मोड़ा में 99, चमोली में 61 उत्तरकाशी में 75 कोरोना के नए मामले मिले है | आज प्रदेश में 43216 लोगों को कोरोना का टीका लगा |