देहरादून. उत्तराखंड में आज कोरोना का प्रचंड रूप सामने आया है. राज्य में आज एक ही दिन में 728 नए मामले सामने आए हैं. इस आंकड़ें के बाद राज्य मेु कुल संक्रमितों की संख्या 17277 हो गई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 200 के पार हो गई है और अब तक 218 लोगों ने जान गंवा दी है.
राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 11775 है और एक्टिव केस 5215 हैं. आज एक बार फिर हरिद्वार (175), देहरादून (150), नैनीताल (122) , ऊधमसिंह नगर (77), टिहरी (49), उत्तरकाशी (45), अल्मोड़ा (44), पिथौरागढ़ (38), पौड़ी व चंपावत 3-3, रुद्रप्रयाग (7), बागेश्वर (14) व चमोली के 1 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव मिले हैं.