मुंबई. कांदिवली में पिछले दो दिनों से चली क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखंड फ्रेंड कप 2020 को गढ़वाल राजपूत टीम ने अपने नाम कर दिया. मुंबई में प्रवासी युवाओं के क्रिकेट महोत्सव के अंतर्गत उत्तराखंड फ्रेंड कप 2020 पिछले सालों से कांदिवली में लगातार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें इस बार कुल 13 टीमों ने भाग लिया.
कल के रोमांचक मुकाबले में गढ़वाल राजपूत, देवभूमि, उत्तराखंड फ्रेंड कप व वी यूनाइटेड भायंदर की टीम अंतिम मुकाबलों के लिए मैदान पर भिड़ी, जिसमें गढ़वाल राजपूत व देवभूमि के बीच फाइनल का मुकाबला खेला गया. फाइनल में दोनों टीमों के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में गढ़वाल राजपूत ने देवभूमि टीम को हरा कर 2020 की ट्राफी अपने नाम की.
क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने सुरेंद्र सिंह बिष्ट, मुकेशसिंह बिष्ट, बालम सिंह, दीपक बिष्ट, पंकज गैरोला, वीरेन बिष्ट, रनवीर कोटवाल, भूपेंद्र, हरिश रावल, भगत रावत, सूरज बिष्ट, भरत शर्मा, महिपाल नेगी, प्रदीप जखमोला आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई. आयोजक मंडल ने प्रतियोगिता के लिए सहयोग देने के लिए समाजसेवी देवचंद जी व रमनमोहन कुकरेती जी सहित सभी प्रायोजक समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया.