नवी मुंबई. नवी मुंबई के राजीव गांधी स्टेडियम, बेलापुर में आज गुरुवार को उत्तराखंडी खिलाड़ियों के क्रिकेट महाकुंभ UPL के 11वें सत्र का फाइनल मैच खेला जाएगा.
देवभूमि स्पोटर्स फाउंडेशन के UPL -11वें सत्र का समापन समारोह भव्य रूप से राजीव गांधी स्टेडियम बेलापुर, नवी मुंबई में आयोजित किया गया है, जिसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी जी उपस्थित रहेंगे. देवभूमि स्पोटर्स फाउंडेशन के चेयरमैन श्री सुरेश राणा जी ने बताया कि 9 फरवरी से शुरू हुए मुकाबलों में 12 टीमों ने शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन में किया और अब समापन दिवस पर सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे, जिसमें विजेता टीम को मैच की ट्रापी महामहिम राज्यपाल के हाथों दी जाएगी.
यूपीएल की आयोजन समिति ”देवभूमि स्पोटर्स फाउंडेशन मुंबई” ने अपील की है कि समापन समारोह में प्रवासी समाज के लोग भारी संख्या में बेलापुर मैदान में आकर उत्तराखंडी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने अपनी उपस्थिति दें. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है. समापन समारोह के इस आयोजन को भव्य बनाने के लिये आयोजन समिति के श्री लक्षमन ठाकुर जी, श्री महिपाल नेगी जी, श्री मनोज भट्ट जी, श्री प्रवीण ठाकुर जी, श्री सुरेश काला जी तैयारियों में जुटे हैं।