घनसाली. देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना संकट के बीच कई जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के उत्कृष्ट उदाहरण देखे जा रहे हैं. इसी कड़ी में टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के डांगसेरा के युवा नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री रमेश भंडारी जी ने भी क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के सामने एक प्रेरणादाई पहल शुरू की है.
श्री रमेश भंडारी जी ने अपने क्षेत्र की 4 ग्रामसभा (डांग, खासेती, मुंडेती, सरुणा) में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासी भाइयों के लिए 14 दिनों तक की क्वारन्टीन अवधि में रहने पर बेरोजगार भत्ता (स्वयं भुगतान के तहत) यानी 14 दिन की मजदूरी देने का ऐलान किया है. श्री रमेश भंडारी जी ने बताया कि यह निर्णय भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करने और अपने क्षेत्र पंचायत क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए किया गया है. 14 दिनों तक क्वारन्टीन रहने पर प्रवासी भाई-बहनों को बेरोजगार भत्ता (स्वयं भुगतान के तहत ) यानी 14 दिन की मजदूरी दी जाएगी.
श्री रमेश भंडारी पूरे उत्तराखंड में पहले ऐसे क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, जिन्होंने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है. क्वारन्टीन स्थल पर उन्हें भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखना होगा. श्री रमेश भंडारी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर खाने की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने प्रवासी भाई-बहनों से अपील की कि आपका सहयोग रहेगा तो हमारा क्षेत्र जल्द ही बहुत उन्नति करेगा.
उक्रांद के युवा कार्यकर्ता श्री भीमसिंह रावत ने क्षेत्र पंचायत सदस्य डांगसेरा श्री रमेश भंडारी जी की इस पहल का स्वागत किया है. श्री रावत ने कहा कि बड़ी संख्या में बहुत परेशानियां झेल कर प्रवासी युवा गांव जा रहे हैं और ऐसे में डांगसेरा के जनप्रतिनिधि जी द्वारा यह कार्य पूरे उत्तराखंड के लिए प्रेरणादाई है. इस व्यवस्था से जहां गांव लौटे युवाओं का क्वारन्टीन समय आसानी से कटेगा, वहीं अपने जनप्रतिनिधियों के अपनत्व का अहसास भी कराएगा.