देहरादून. आज रविवार 15-03-2020 को उत्तराखंड क्रान्तिदल में राज्य के बड़े चेहरों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है. जहां एक और श्री उमेश खंडूरी ने उक्रांद को आगे ले जाने की जिम्मेदारी स्वीकार की है, वहीं प्रमिला रावत को महिला शक्ति को उक्रांद से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है. उत्तराखंड आंदोलन और राज्य निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाली मातृशक्ति को राज्य की सत्ता में स्थापित करने के लिए एक बार पार्टी फिर सक्रिय कर रही है. आज प्रमिला रावत को नारी शक्ति के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उत्तराखंड की तेज तर्रार नेत्री प्रमिला रावत को उक्रांद के केद्रीय अध्यक्षा पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
महिलाओं का सम्मेलन बुलाकर संगठन में मातृशक्ति को जोड़ने का अभियान चलेगा
देहरादून के पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने प्रमिला रावत जी को उक्रांद महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं. प्रमिला रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड में शीघ्र ही महिलाओं का सम्मेलन बुलाकर संगठन में मातृशक्ति को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा. उत्तराखंड की सत्ता को उत्तराखंडियों की जनभावनाओं की पार्टी उक्रांद को पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर जुटी पार्टी में राज्य के कई छत्रप जुड़ रहे हैं. आज वरिष्ठ पत्रकार श्री उमेश खंडूरी ने भी लगभग सौ कार्यकर्त्ताओं के साथ भाजपा छोड़कर उक्रांद की सदस्यता ग्रहण की.
दल केंद्रीय अध्यक्ष मा. दिवाकर भट्ट जी ने प्रमिला रावत जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा श्री उमेश खंडूरी को दल की सदस्यता प्रदान की. श्री उमेश खंडूरी व उनके सभी साथियों को दल के वरिष्ठ नेताओं श्री बी.डी.रतूड़ी, श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार, श्री सुरेन्द्र सिंह पांगती, श्री हरीश पाठक, श्री देवेश्वर भट्ट, श्री किशनसिंह रावत, श्री ए.पी.जुयाल, श्री आशीष नौटियाल, श्री शांति प्रसाद भट्ट, श्री पी.सी. थपलियाल, श्री प्रताप सिंह कुंवर, श्री उत्तम रावत, चौधरी ब्रजबीर सिंह, श्री दीपक गौनियाल, श्रीमती देवेश्वरी रावत, श्री विजय बौड़ाई, श्री राकेश राजपूत, श्री सुनील ध्यानी, श्री राजेन्द्र बिष्ट आदि सभी पदाधिकारियों ने दल की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया.
उक्रांद को राज्य की सत्ता में पहुंचाने के प्रयास जारी हैं. भाजपा और कांग्रेस की सरकारों को इन बीस सालों में जनता आजमा चुकी है और अब 2022 में राज्य में उक्रांद को सत्ता सौंपने का मन राज्य की जनता बना चुकी है. आज बहन प्रमिला रावत और श्री खंडूरी जी के पार्टी में जुड़ने से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी. मैं आज उक्रांद में जुड़े सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं.
-संदीप आर्य,
अध्यक्ष आईटी प्रकोष्ठ गढ़वाल मंडल