पिथौरागढ़. पिथौरागढ़ से एक सड़क हादसे की खबर है. यहां आज एक आल्टो कार पर पहाड़ी से बोल्डर गिर जाने से कार के परखच्चे उड़े गए हैं. इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ जा रही कार आल्टो कार क्रमांक UK-05/C- 7084 घाट चैकिंग पोस्ट के समीप इस पहाड़ी के गिरे बोल्डर की चपेट में आ गई. स्थानीय लोगों ने बड़ मशक्कत के बाद चालक को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला है, जिसे उपचार के लिए पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.