डोईवाला। भू कानून की मांग को लेकर उक्रांद ने आज राज्यभर के अनेक स्थानों पर प्रदर्शन किया। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में उक्रांद नेता शिवप्रसाद सेमवाल जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उक्रांद ने भू कानून की मांग पर रैली निकाल कर अपनी बात रखी।
इस दौरान भानियावाला चौक पर उत्तराखंड क्रांति दल ने भू कानून की मांग को लेकर जबरदस्त नारेबाजी की।
यहाँ जुटे प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए उक्रांद नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि राज्य में जब उक्रांद के दिवाकर भट्ट राजस्व मंत्री थे तब राज्य में सिर्फ 250 वर्ग मीटर जमीन की सीमा निर्धारित थी, लेकिन भाजपा सरकार ने जमीन की यह सीमा हटाकर उत्तराखंड की जमीन को अन्य लोगों को बेचने की खुली छूट दे दी।
उक्रांद नेता ने कहा कि अब उत्तराखंडियों के हित वाला कानून जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कानून को लचर बना कर बाहर वालों के लिये जमीन खरीदना आसान बना दिया, जिससे यहां की जमीनों पर से मूल उत्तराखण्डियों को बेदखल किये जाने की साजिश की जा रही है। श्री सेमवाल ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि सरकार तत्काल मूल उत्तराखंड वासियों के हित मे भू कानून बनाये।