नवी मुंबई. मुंबई में उत्तराखंडी समाज के आधार स्तंभ डा. योगेश्वर शर्मा (धस्माणा) जी को हाल ही में उत्तराखंड भवन वाशी नवी मुंबई के सभागृह में उत्तराखंडी समाज द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर शामिल सभी लोगों ने डा. योगेश्वर शर्मा जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने डा. योगेश्वर शर्मा जी के साथ गुजरे पलों व स्मृतियों को साझा किया। इस अवसर पर भवन निर्माता श्री मधवानंद भट्ट, समाजसेवी चामूसिंह राणा, उद्योगपति सुरेश राणा, दिनेश ढौंडियाल, गढ़वाल भातृ मंडल के श्री रमन कुकरेती, स्वतंत्र पत्रकार श्री राकेश पुंडीर, नगरसेवक श्री बहादुर सिंह बिष्ट, लोक गायक श्री सुरेश काला, कौथिग फाउंडेशन मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुशील कुमार जोशी, फिल्म अभिनेता श्री ज्योति राठौर, महेश नैनवाल, पत्रकार राकेश खंकरियाल आदि ने अपने संबोधन में डा. योगेश्वर शर्मा जी के सामाजिक कार्यों को याद किया।
श्रद्धांजलि सभा में उपरोक्त वक्ताओं के अलावा श्रीमती रीनाक्षी बौंठियाल, उत्तम सिंह भैरवाल, मनोज भट्ट, दयाराम सती, दिलीप बिष्ट, राज्य संपति अधिकारी ओ.पी. बडोनी, रौथाण जी, अनिल विंजोला, मनोज सती, बीडी कुकरेती, सीएम धस्माणा, अवतार सिंह नेगी, मोहन भाटी, बलवंत सौन, पं. उमेश डिमरी, के.डी. अंथवाल, लोकेंद्र ओझा, श्याम सिंह बिष्ट, लक्ष्मणसिंह आदि और स्व. योगेश्वर शर्मा जी की पुत्रबधू शामिल थीं।
उनके सुपुत्र 13 दिवसीय क्रिया आसन्न में बैठे होने के कारण शामिल नहीं हो सके। मंच संचालन राकेश पुंडीर एवं दिनेश ढौंडियाल जी ने किया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कौथिग फाउंडेशन के मनोज भट्ट, सुशील जोशी एवं सुरेश काला के प्रयासों से संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि डॉ. शर्मा जी ने मुंबई आगमन के पश्चात विगत 50 वर्षों में अनवरत रूप से समाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और राजनैतिक पटल पर जो सेवाएं दी।