देहरादून. देश में कोरोना के कहर में अभी कोई कमी नहीं आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 21 हजार पार कर गया है. कुल मिलाकर 21393 लोग कोरोना संक्रमित हैं और 681 लोग इस बीमारी में जान गंवा चुके हैं. 4258 लोग कोराना को परास्त कर नया जीवन पा चुके हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा 5652 मामले महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र की सीमा से सटा गुजरात देश में दूसरे नंबर पर है और यहां 2407 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. राजधानी दिल्ली में 2248, उत्तर प्रदेश में 1449 लोग कोरोना संक्रमित हैं.
उत्तराखंड स्वास्थ विभाग के 22 अप्रैल रात के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार 22 को कोई नया संक्रमित मरीज नहीं आया. सूबे में अब तक कुल 46 लोग कोरोना संक्रमित हैं. सूबे में 23 मरीज ठीक हो चुके हैं. कल कुल 214 लागों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. राज्य में 321 को हॉस्पिटल आइसोलेशन में रखा गया है, 65,013 को होम क्वारांटीन किया गया है. 2,705 लोग इंस्टिट्यूशन क्वारांटीन हैं।
दो कोरोना संदिग्धों की दून अस्पताल में मौत
मंगलवार को दून के एक स्कूल में रसोईये का काम करने वाले 23 वर्षीय युवक को कोरोनेशन से अस्पताल से दून में रेफऱ किया गया था. यह आईसीयू में रखा गया था, जिसकी मौत हो गई. एक अन्य मामले में 65 वर्षीय बुजुर्ग को श्वांस संबंधी समस्या के कारण मौत का समाचार है. यह मौतें कारोना से हुई या नहीं सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है.