देहरादून. जैसे जैसे कोरोना काल लंबा होता जा रहा है, वैसे वैसे लोग कोरोना के भय से निडर होते जा रहे हैं. कानून के पालन के प्रति उदासीनता और लोगों की लापरवाही से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उत्तराखंड में आज भी 868 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 38007 पहुंच गई है. राज्य में 26095 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि 464 लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है. राज्य में 11293 केस एक्टिव हैं.
आज मिले नए मामलों में देहरादून 359, हरिद्वार 106, ऊधमसिंहनगर 161, नैनीताल 83, पौड़ी 32, टिहरी गढ़वाल 10, उत्तरकाशी 19, अल्मोड़ा 26, चंपावत 7, बागेश्वर 29, रुद्रप्रयाग 6, पिथौरागढ़ 9 और चमोली के 21 लोग पोजिटिव पाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 6,584 नए केस
वहीं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 6,584 नए COVID19 के मामले सामने आए हैं. 6,806 लोग आज भी अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. पिछले 24 घंटे में 98 मौतें हुईं हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब तक 3,42,788 है, जिसमें 2,70,094 लोग ठीक हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में 67,825 एक्टिव केस हैं. राज्य में 4,869 मौतें कोरोना से अब तक हो चुकी हैं.