नई टिहरी. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी टिहरी गढ़वाल की युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष लोकप्रिय, युवा नेता परमवीर पंवार जी के नेतृत्व में नई टिहरी जिला अस्पताल में आज दिनांक 18 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.
इस कार्यक्रम में जिले के लोकप्रिय जिलाध्यक्ष श्री विनोद रतूड़ी जी, जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल खंडेवाल जी, जिला उपाध्यक्ष श्री शीशराम थपलियाल जी, जिला समिति के सदस्य श्री ओम प्रकाश भुजवान जी, नरेश कुमार जी, अनिल चौहान जी, खेम सिंह चौहान जी, सुभाष पवार जी, जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुनीता देवी जी, विजय कठैत जी, रोशन पवार जी और भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. भारतीय जनता पार्टी देशभर में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है और उत्तराखंड में भी सेवा सप्ताह के तहत भाजपा की सभी इकाइयां सेवा कार्य में जुटी हैं.