देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में आज बड़ी राहत मिली है. आज राज्य में कुल 294 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं. राज्य में अब तक कुल 55641 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. राज्य में 47971 लोगों ने कोरोना को मात दी है और वे स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. राज्य में अब कुल 6576 एक्टिव केस हैं.
राज्य में कोरोना से 782 लोगों ने जान भी गंवाई है. राज्य में अब घटते मामलों से सरकार और स्वास्थ्य महकमों ने राहत की सांस ली है. राज्य का रिकवरी रेट अब 86.22% हो गया है. आज मिले नए 294 मामलों में अल्मोड़ा 12, बागेश्वर 9, चमोली 21, चंपावत 4, देहरादून 72, हरिद्वार 22, नैनीताल 17, पौड़ी गढ़वाल 26, पिथौरागढ़ 14, रुद्रप्रयाग 3, टिहरी गढ़वाल 21, ऊधमसिंह नगर 38 एवं उत्तरकाशी के 35 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.