नई टिहरी। मानसून सत्र 2021 की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह के भीतर मानव संसाधन व उपकरणों की संख्या व स्थिति संबंधी रिपोर्ट आपदा कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण से जुड़े विभाग अपने समस्त मशीन ऑपरेटरों के अधतन मोबाइल नम्बरों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि इस दौरान जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवरुद्ध होने वाले मोटर मार्गो को सुचारू करने की कार्यवाही त्वरित गति की जा सके।
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को मोटर मार्गो के किनारों पर लगे हैण्डपम्पों से सड़क पर बहते पानी को मानसून आने से पूर्व रोकने के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर बोल्डर व छोटे पत्थर/ कंकड़ों को हर दूसरे-तीसरे दिन में हटाते रहने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है।
उन्होंने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों को यह भी निर्देश दिए कि निर्माणाधीन मोटर मार्गो का मालवा निर्धारित स्थल/डंपिंग जोन पर ही डाला जाय कहा किसी भी स्थिति में मलवे से पेयजल पाईपलाइन क्षतिग्रस्त ना होने पाए। स्पष्ट किया कि यदि इस प्रकार की स्थिति कहीं पर है जिससे कि बरसात में मलवे के बहाव से पाईपलाइन क्षतिग्रस्त हो सकती है तो ऐसे स्थलों पर मानसून आने से पहले ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाय। इसके अलावा जिलाधिकारी ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत 7 बाड़ चौकियों को एक सप्ताह के भीतर सक्रिय करने के निर्देश दिए है। बरसात के मौसम में पशुओं को होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाने एवं चारे की समुचित व्यवस्था हेतु मुख्य चिकिसाधिकारी को तत्काल प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में खाद्यान्न की समुचित व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
जिला कार्यालय से वर्चुअली आयोजित बैठक में एसएसपी तृप्ति भट्ट, सीएमओ, राष्ट्रीय राजमार्ग (94, 58, 707ए, 507) से जुड़े अधिकारी, लोनिवि, पेयजल, विद्युत, बीआरओ, संबंधित उपजिलाधिकारी, सीवीओ, डीडीएमो के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।