देहरादून। आज शुक्रवार दिनांक 21 मई 2021 को गढ़वाल मंडल अध्यक्ष डॉ. नरेश पैन्यूली एवं सुनील बोराई जी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई।
होमियोपैथी संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री निवास पर जाकर होमियोपैथी संघ की मांगों पर आधा घंटा तक वार्तालाप किया। इस दौरान होम्योपैथिक डिस्पेंसरी खुलवाने के संबंध में बातचीत हुई, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत ही सकारात्मक दृष्टिकोण रहा।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह राहत जी ने तुरंत वित्त सचिव अमित नेगी जी को फोन पर निर्देश दिया कि जिस तरह से बीडीएस डॉक्टर एवं आयुर्वेदिक डॉक्टर को भेजने का प्लानिंग किया जा रहा है, इस कोरोना महामारी में होम्योपैथिक डॉक्टरों की भी नियुक्ति की जाए। बाकी 22 पदों की आयोग द्वारा भरे जाने हैं उस पर भी होमियोपैथी संघ के पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में यह बात रखी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर कार्रवाई चल रही है और बहुत जल्दी इस पर नियुक्तियां की जाएंगी होगी। 180 पदों पर भी तुरंत कार्यवाही होगी