घनसाली. जनपद टिहरी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लैणी हिन्दाव विकासखण्ड-भिलंगना, में विगत 12 वर्षों से प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत श्री हृदय राम अंथवाल जी को टीचर आफ द ईयर 2020 अवार्ड से नवाजा गया है. श्री हृदय राम अंथवाल एक रचनात्मक शिक्षक हैं और बच्चों को नवाचारी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदाता के रूप में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं.
विद्यालय के छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं में विकासखंड, जनपद व राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लॉक डाउन के दौरान आयोजित आन लाईन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्रों ने राज्य स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया. यह अवार्ड उन्हें अति दुर्गम क्षेत्र में शिक्षा के उत्थान हेतु अविरल कार्य करने और समाज में शिक्षकों की सकारात्मकता बनाये रखने और राजकीय विद्यालयों के प्रति समुदाय में विश्वास जगाने के लिए दिया गया है.
यह अवार्ड हिमगिरी ऑर्गेनाईजेशन द्वारा विगत तीन वर्षों से दिया जा रहा है. इस वर्ष 5 सितम्बर 2020 को यह अवार्ड मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार, एनसीईआरटी नई दिल्ली, विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड, यू कॉस्ट उत्तराखंड, उत्तराखंड तकनीकि विश्वविद्यालय देहरादून एवं अन्य प्रसिद्ध संस्थाओं द्वारा दिव्य हिमगिरी ऑर्गेनाईजेशन के कार्यक्रम में उत्तराखंड के विख्यात वाइस चांसलर प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य के साथ अन्य 100 अध्यापकों को ऑन लाइन प्रदान कर पुरस्कृत किया गया.