पिथौरागढ़. शिवरात्रि के अवसर पर पिथौरागढ़ से एक बुरी खबर आ रही है. यहां अपने दोस्तों के साथ असुरचुला मंदिर गए 11वीं के छात्र के एक छात्र की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत की खबर है, जबकि अन्य छात्र बाल बाल बच गए.
पिथौरागढ़ जिले में बुंगाछीना कस्बे से आगे धुरौली क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय सुमित सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह जिला मुख्यालय के पंडा क्षेत्र में परिजनों के साथ रहता था.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुमित अपने 5-6 दोस्तों के साथ चटकेश्वर महादेव जाने के लिये घर से निकले. इस दौरान लगातार बारिश और बादलों की गरज के बीच योजना बदलकर सभी दोस्त असुरचुला की चोटी के लिए रवाना हो गए. शाम करीब चार बजे घुनसेरा गांव निवासी अध्यापक दिनेश भट्ट व कुछ महिलाओं के माध्यम से आपदा नियंत्रण केंद्र और जिला प्रशासन को सूचना मिली कि कुछ बच्चे असुरचुला मंदिर से नीचे फंसे हैं, और इनमें से एक लड़का बेहोश है. इस दौरान दिनेश भट्ट व अन्य लोगों ने क्षेत्र के कुछ युवाओं को गांव से करीब दो-ढाई किलोमीटर ऊपर खड़ी चढ़ाई में मौके के लिए रवाना कर दिया.
इस बीच 108 वाहन भी घटनास्थल के आसपास रोड हेड तक रवाना कर दिया गया. बचाव के लिए गए युवक आकाशीय बिजली से झुलसे सुमित व अन्य बच्चों को लेकर 108 वाहन तक लाये. देर शाम सुमित को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और बताया कि वह करीब 60 प्रतिशत झुलस गया था. अन्य बच्चों की स्थिति सामान्य बताई गई है. घटना से परिजन सदमे में हैं और क्षेत्र में शोक की लहर है. मृतक सुमित मानस एकेडमी का छात्र बताया जा रहा है.