नरेंद्रनगर. राजकीय शिक्षक संघ जनपद शाखा टिहरी गढ़वाल की एक आवश्यक बैठक आज मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल के साथ हुई। बैठक में राजकीय शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी द्वारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से मुख्य शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया।
जिलाध्यक्ष श्री श्याम सिंह सरियाल के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी तथा विभिन्न ब्लॉकों से आए हुए शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने वार्ता की, जिसमें प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना द्वारा शिक्षकों के उत्पीड़न करने, उनके लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करने एवं उनका अकारण वेतन रोकने जैसी करवाई की शिकायत श्रीमान मुख्य शिक्षा अधिकारी से की। इस संबंध में भिलंगना ब्लाक मंत्री श्री भगवती प्रसाद टमटा ने अवगत कराया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी भिलंगना निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को अपमानित करते हैं और बिना कारण शिक्षको का वेतन रोकते हैं।
कीर्तिनगर मामले में रखा व्यायाम शिक्षक का पक्ष
कीर्तिनगर में छात्र की मौत के प्रकरण में निलंबित व्यायाम शिक्षक का पक्ष रखा गया, जिस पर श्रीमान मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जल्द से जल्द जांच कर शिक्षक को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त ग्रीष्म अवकाश के दौरान कोरोना एवं परिशदीय परीक्षा ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के उपार्जित अवकाश प्रकरणों को स्वीकृत करने का भी अनुरोध किया।
सामान्य भविष्य निधि में से स्थाई अथवा अस्थाई की निकासी के लिए मांगे जा रहे महालेखाकार की पर्ची पर भी शिक्षक संघ ने विरोध जताया, क्योंकि महालेखाकार की पर्ची और शिक्षकों की जीपीए पासबुक में बहुत ज्यादा अंतर होने के कारण जीपीएफ आहरण में शिक्षकों को समस्याएं उठानी पड़ रही है।
शिक्षकों की सीआर बार-बार मांगे जाने के प्रकरण प्रभारी जिला कार्यकारिणी ने विरोध जताया। सीआर को लेकर कई बार शिक्षकों को अनावश्यक रूप से प्रधानाचार्य के रिटायरमेंट के स्थानांतरण होने के फलस्वरूप बहुत अधिक समस्याएं उत्पन्न होती है। अतः यह मांग की गई कि सीआर का रखरखाव सही तरीके से किया जाए, इस पर शिक्षा अधिकारी ने सभी बिंदुओं पर सहमति दी और शीघ्र ही कार्यवाही पत्र जारी करने की बात कही।
बैठक में राजकीय शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष श्री श्याम सिंह सरियाल, जिला मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत, उपाध्यक्ष दिलबर सिंह रावत, जिला प्रवक्ता कमलनयन रतूड़ी, कार्यालय मंत्री शीशपाल कंडियाल, ब्लॉक अध्यक्ष चंबा अरविंद कोठियाल, ब्लॉक मंत्री बुद्धि भट्ट, जाखनीधार ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश गंगवाल, मंत्री रजनीश नौटियाल, प्रतापनगर ब्लॉक अध्यक्ष जगमोहन शर्मा, देवप्रयाग ब्लॉक अध्यक्ष भारत भट्ट, कीर्ति नगर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सेमवाल, मंत्री महेंद्र बंगाल, भिलंगना ब्लॉक अध्यक्ष उपेंद्र मैठानी, मंत्री भगवती प्रसाद टमटा, दाताराम पोरवाल, केसर सिंह रावत, विजय राज मियां, रामचंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।