देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कल विधानसभा सदन में राज्य कर्मचारियों के फ्रीज किये गये महंगाई भत्ते को बहाल करने की घोषणा करते हुए कहा कि 11 प्रतिशत डीए वृद्धि से अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को कुल 28 प्रतिशत डीए मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री धामी की घोषणा के बाद अब सितम्बर माह के वेतन में बढ़ा हुआ दैनिक भत्ता मिलेगा, साथ ही जुलाई व अगस्त माह का एरियर दिया जाएगा। इससे प्रदेश के लगभग 1 लाख 60 हजार कर्मचारी और 1 लाख 50 हजार पेंशनर लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे पर पहले ही मंत्रीमण्डल उपसमिति बनी हुई है। इस विषय पर हम पूरी गम्भीरता और संवेदनशीलता से विचार कर रहे हैं। राज्य सरकार, राज्य और पुलिस विभाग के हित में हर जरूरी निर्णय लेगी।