मुंबई. शनिवार को पद्मविभूषण दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की 99वीं जयंती के अवसर पर बांद्रा के रंग शारदा आडिडोरियम (Rang Sharda Auditorium) में मूवी मैजिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Movie Magic Entertainment Pvt Ltd) के द्वारा दिलीप कुमार नाइट का भव्य आयोजन कर अभिनेता दिलीप कुमार को याद किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत पर्दे पर दमदार आवाज के बेताज बादशाह रजा मुराद, चंद्रकांता फेम अभिनेत्री मधुरिमा तुली (Actress Madhurima Tuli), अकबर शोलापुरी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर की.
फिल्म प्रमोशन और एडवर्टाइजिंग की दुनिया में दमदार स्थान रखने वाले मूवी मैजिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश नेगी इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक थे. इस अवसर पर डॉ. परिन सोमानी, वी.आर. शरीफ, नाइटॉन वाल्व ग्रुप्स के सीएमडी, अंजुमन इस्लाम स्कूल सीएसटी के अध्यक्ष जहीर काजी, बशीर अहमद खान (दिलीप कुमार जी की मां के नाम पर आयशा सरवर स्कूल के संस्थापक), मिस्टर लकी खान डायरेक्टर नेक्स्ट विजन इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्सेटाइल एडवाइजर्स लिमिटेड के वी.आर. विद्यार्थी, एम.डी. असलम कला निर्देशक क्रिएटिव कॉन्सेप्ट, चंदा पटेल और श्री चंदू पटेल निदेशक ब्लू डायमंड प्रोडक्शंस, मिड डे इंफो मीडिया लिमिटेड के श्री भद्रेश, ए.एस. एंटरटेनमेंट के मिस्टर अकबर शोलापुरी, एक्सेल प्रोग्रामेटिक इंडिया के उदय विजयन और मिसेज यूनिवर्स इंटरनेशनल 2021, मिसेज ब्रिट एशियन 2021 और मिसेज इंडिया 2021 डॉ. परिन सोमानी को श्री राजेश नेगी द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर सजी सुरीली संगीत संध्या में शैलेश नेगी, जेबा काजी, अनिता शर्मा, राधा मंगेशकर, अगम कुमार, देबाशीष दास गुप्ता, रवि तकोरे, जी बिर्सने आदि ने दिलीप कुमार पर फिल्माए गए एक से बढ़कर एक गीत गाकर यहां आए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रोग्राम के होस्ट और ऑर्गनाइजर अकबर शोलापुरी थे.
श्री राजेश नेगी जी की कंपनी मूवी मैजिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हिमालय पर्वतीय संघ के अध्यक्ष श्री चामूसिंह राणा जी, समाजसेवी श्री उर्बादत्त जोशी जी, पर्वतारोही विजयापंत तुली जी, श्रीकांत तुली जी, कौथिग फाउंडेशन मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुशील कुमार जोशी, कौथिग फाउंडेशन मुंबई के युवा आर्गेनाइजर श्री मनोज भट्ट जी, श्री धीरेंद्र गुसाईं, श्री विनोद भट्ट जी, समाजसेवी श्री प्रदीप रावत जी, पत्रकार गोविंद आर्य आदि मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम को अयोजित करने और सफल बनाने में आयशा सरवर उर्दू स्कूल की प्रमुख भूमिका रही. बतादें कि आयशा सरवर उर्दू स्कूल शोलापुर में दिलीप साहेब की मां के नाम पर खोला गया है. जहां पिछले 20 वर्षों से लगभग 900 गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी गई है और आगे भी मुफ्त शिक्षादान का यह कार्य निरंतर जारी है.