पंजाब की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज जीतकर देश का नाम रोशन किया है. हरनाज की इस बड़ी कामयाबी पर जहां दुनियाभर से लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं, वहीं उत्तराखंडवासियों में भी खुशी की लहर है. इजराइल में आयोजित मिस यूनिवर्स 2021 की इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने जज की भूमिका निभाई है. लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के नाम दो बार मिस इंडिया यूनिवर्स, दुनियां में सबसे ज्यादा ब्यूटी कांटेस्ट जीतने के साथ उत्तराखंडियों को गौरवान्वित करने वाले और भी दर्जनों कीर्तिमान हैं. इससे पहले भी उर्वशी रौतेला चाइना सहित कई अन्य देशों में कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जज की भूमिका निभा चुकी हैं. इस बार मिस यूनिवर्स 2021 जैसे विश्वस्तारीय महा आयोजन में सबसे कम उम्र की जज बनने का एक और कीर्तिमान भी उर्वशी रौतेला ने रचा है.
इस दौरान इजराइल के प्रधानमंत्री से बातचीत में उर्वशी ने अपने यहां तक के सफर और मिली कामयाबी का जिक्र करते हुए पूरा श्रेय अपनी माता मीरा रौतेला जी को दिया है. फिल्म इंडस्ट्री में अपने बलबूते, बुलंद हौसले और कड़ी मेहनत से हासिल किए गए मुकाम में उर्वशी ने अपनी माँ के द्वारा हर पाल साथ रहने और मनोबल बढ़ाने की बात कही. इस दास्तान को सुनकर इजराइल के प्रधानमंत्री ने मीरा रौतेला को सैल्यूट करते हुए उनके जज्बे की सराहना की और कहा कि आप एक साधारण लेडी नहीं, एक वीरांगना हो, आप अन्य संघर्षरत महिलाओं के लिए प्रेरणाश्रोत हो.
उल्लेखनीय है कि 70वें मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट के इजराइल में हुए आयोजन में 21 वर्ष बाद भारत की 21 वर्षीय सुंदरी हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ाया है. पंजाब के गुरदासपुर में जन्मी हरनाज ने 80 देशों से आई सुंदरियों को हराकर ये टाइटल अपने नाम किया. उनसे पहले भारत से सुष्मिता सेन (1994) और लारा दत्ता (2000) ने ये बेशकीमती खिताब जीता था. हरनाज ने इससे पहले कई ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेकर जीत हासिल की है. वो मिस डिवा 2021 और फेमिना मिस इंडिया 2021 की विजेता का ताज भी पहन चुकी हैं.