दिल्ली. लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में लोग अपने गांवों की ओर पैदल ही निकल पड़े हैं, ऐसी स्थिति को देखते हुए गोएयर के बाद अब विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने भी लोगों को लाने ले जाने की अनुमति का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. प्रस्ताव में स्पाइसजेट ने कहा है कि अगर सरकार अनुमति दे दे तो मुंबई और दिल्ली में फंसे मजदूरों को पटना उनके घर पहुंचा सकते हैं.
अपने मालवाहक विमानों से भोजन, दवाइयां और चिकित्सा उपकरण मुहैया करा रही स्पाइसजेट ने कहा कि अगर सरकार कहे तो यह जिम्मेदारी हम उठा लेंगे. उल्लेखनीय है कि कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए इस समय राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं बंद हैं. डीजीसीए के मुताबिक विशेष परिस्थितियों में ही उड़ान भरी जा सकती है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली, मुंबई और पटना के बीच कुछ उड़ानों को शुरू कर सकते हैं जो फंसे हुए लोगों की अपने-अपने घरों तक पहुंचने में मदद करेंगी.