घनसाली। पिछले दिनों हिंदाव पट्टी में मोटर मार्गों, विद्यालयों को अतिरिक्त कक्षा कक्ष आदि का तोहफा देने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी सजवाण जी के द्वारा विकास कामों धरातल पर गति देने का कार्य निरन्तर जारी है।
इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने ग्यारहग़ांव हिंदाव के कई गांवों को कुछ और विकास कामों की सौगात दी है।
गनवाड़ी प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के लिये 55 लाख स्वीकृत
अध्यक्ष जी द्वारा अब गनवाड़ी ग्राम पंचायत में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के लिये 55 लाख की स्वीकृति दिला कर 5 लाख की टोकन राशि मंजूर करवा दी गई है। यहां 55 लाख की राशि से स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण किया जाएगा।
अखोड़ी के बालिका हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्षा
इसके साथ ही बालिका हाई स्कूल अखोड़ी में भी अतिरिक्त कक्षा कक्ष के लिये 12 लाख दिए गए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण जी जनपद में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की संकल्पना को मजबूती देने के लिये कार्य कर रही हैं और अखोड़ी के बालिका हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्षा कक्ष बन जाने से यहां बेटियों के लिये शिक्षा लेने में और सुविधा होगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने बताया कि अंथवाल ग़ांव के प्राथमिक विद्यालय की मरम्मत के लिये 6 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
इसके साथ ही क्षेत्र में जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़े अस्पताल आदि जनसुविधा स्थलों की भी मरम्मत कर सुधारने के कार्य किये जा रहे हैं, जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सालय अखोड़ी की मरम्मत के लिये भी 6 लाख की राशि स्वीकृत करवा दी गई है।
पाख, दुबड़ी और अखोड़ी में बनेंगे शहीद स्मृति द्वार
जिला पंचायत अध्यक्ष जी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिये अपने क्षेत्र में अनेक शहीद स्मृति द्वारों का निर्माण भी कराया जा रहा है। द्वितीय विश्वयुद्ध में शहीद स्वतंत्रता सेनानी स्व. गब्बर सिंह नेगी स्मृति द्वारा अखोड़ी, शहीद गजेसिंह चौधरी स्मृति द्वार पाख और दुबड़ी में रायफलमैन स्व. भागसिंह रावत शहीद स्मृति द्वार के निर्माण के लिये भी धनराशि स्वीकृत की गई है।
मरगांव में बारात घर
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी सजवाण ने अन्य विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि भौडग़ांव के निकट मरगांव में बारात घर बनाने के लिये 8 लाख की धनराशि स्वीकृति करवा दी गई है। यहां ग़ांव वाले बारात घर बनाने के लिये अपनी जमीन निःशुल्क देंगे, जिसमें बारात घर का निर्माण होगा और ग़ांव वालों को शादी विवाह करने के लिये एक सार्वजनिक सुंदर स्थल उपलब्ध हो सकेगा।