घनसाली. देहरादून में आयोजित भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग की बैठक में टिहरी गढ़वाल के जिला उपाध्यक्ष श्री सोहन खंडेवाल जी ने भी प्रतिभाग किया. भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग की बैठक से लौटे श्री सोहन खंडेवाल ने बताया कि मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सरकार का ध्यान घनसाली विधानसभा के विकास कार्यों की ओर आकृष्ट कराया है.
खंडेवाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए दिन रात कार्य कर रही है, बावजूद घनसाली विधानसभा क्षेत्र में कुछ मूलभूत सुविधाओं को और गतिमान बनाए जाने की आवश्यकता है.
श्री सोहन खंडेवाल पार्टी के विकास कार्यों के प्रचार प्रसार के लिए इन दिनों घनसाली विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव का लगातार दौरा कर रहे हैं और जनसमस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुनकर पार्टी के संज्ञान में लाने की निरंतर कोशिश कर रहे हैं. खंडेवाल ने कहा कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भाजपा सरकार के विकास कार्यों के प्रचार प्रसार के दौरान क्षेत्र में लोग उनसे बढ़े बस, टैक्सी किराया की शिकायत कर रहे थे, जिस पर बैठक में पार्टी और सरकार तक लोगों की यह समस्या पहुंचाई और फलस्वरूप हाल ही में सरकार ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए.
दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क में सुधार व टूटी सड़कों की मरम्मत शीघ्र
श्री सोहन खंडेवाल ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और भाजपा के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाएं.
बैठक से लौटकर आए श्री सोहन खंडेवाल ने कहा कि घनसाली क्षेत्र के मेड मारवाड़ी जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट सुविधा, टूटी सड़कों की मरम्मत की बात सरकार व पार्टी को अवगत कराई गई है और शीघ्र सरकार इन समस्याओं से लोगों को छुटकारा मिलेगा.
गांव लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार दिलाने का कार्य जोरों पर
जिला उपाध्यक्ष खंडेवाल ने कहा कि मैंने बैठक में टिहरी जनपद के गांव लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार और खासकर घनसाली क्षेत्र के युवाओं को बैंक लोन आदि के बारे में आ रही दिक्कतों को पार्टी मंच पर रखा है और सरकार से जल्द बैंकों को निर्देश देने की मांग की है. खंडेवाल ने कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार प्रवासी युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के जरिए स्वरोजगार दिलाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है और कई युवा इन योजनाओं से लाभान्वित भी हो रहे हैं.
टिहरी गढ़वाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष खंडेवाल ने कहा कि घनसाली क्षेत्र में सरकार के कार्यों को और भी गति देने वे दिन रात जुटे हैं और सरकार की विकास योजनाओं से गांव गांव के लोगों को लाभ दिलाने की कोशिश कर रहे हैं.
सरकार व जन प्रतिनिधियों के कामों से जनता को अवगत कराएं कार्यकर्ता
इस दौरान यह पूछे जाने पर कि घनसाली क्षेत्र में लोग वर्तमान विधायक के कार्यों से खुश नहीं हैं, ऐसे में आप कैसे अपनी सरकार के विकास कार्यों का प्रचार गांव गांव करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है यहां के विधायक जी ने क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किए हैं, लेकिन वे प्रचार प्रसार से ज्यादा विकास कामों पर ध्यान देते हैं, जिससे लोगों में ऐसी धारणा बनी है. अब यह हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे अपने क्षेत्र की जनता को सरकार व जन प्रतिनिधियों के कामों से अवगत कराएं और जो कार्य नहीं हुए हैं उनसे पार्टी और सरकार को अवगत कराएं.
खंडेवाल ने कहा कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव तक सड़कें पहुंची हैं, बिजली, पानी जैसी कई योजनाओं पर कार्य हुए हैं, बारिश से भूस्खलन पहाड़ों में आम बात है और ऐसे में जो मार्ग अवरुद्ध हुए हैं उन पर मरम्मत डामरीकरण का कार्य जोरशोर से चल रहा है.
बता दें कि श्री खंडेवाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती अंचला खंडेवाल राज्य निर्माण के बाद से ही घनसाली विधानसभा की सक्रिय राजनीति में रही हैं और 2002 के विधानसभा चुनाव से ही जनसमस्याओं के मुददों पर मुखर रही हैं.
अब सेवानिवृति के बाद टिहरी गढ़वाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सोहन खंडेवाल भाजपा के विकास कार्यों से घनसाली क्षेत्र की जनता को लाभ दिलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.