घनसाली. विकास कार्यों में गांव के ही कुछ शरारती तत्व बाधा बन रहे हैं. विकास के लिए तरसते गांवों में जब सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रयास से कुछ योजनाएं अपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाई जा रही हैं ऐसे में उन योजनाओं को धरातल पर साकार करने में कुछ लोग बाधा बन रहे हैं. ऐसी ही एक घटना जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लाक की ग्राम पंचायत दुबड़ी में सामने आई है.
बता ते चलें कि यहां पपड़ियाणा नामी तोक से बिरूधार दुबड़ी की पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य आजकल शुरू ही हुआ था कि कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने लाईन पर बिछाए गए एक लगभग एक दर्जन पाइप उखाड़ कर चोरी कर दिए हैं. क्षेत्र के सामाजिक प्रतिनिधि राज रावत ने बताया कि अपने जनप्रतिनिधियों से हमने गांव की पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के लिए इस पानी की लाइन की मरम्मत के लिए गुहार लगाई थी और तब जाकर इस पाइप लाइन की मरम्मत के लिए कार्य शुरू हो सका था, लेकिन इस घटना ने गांव के विकास के लिए किये जा रहे प्रयास को धक्का लगा है.
-दुबड़ी से राज रावत जी की ग्राउंड रिपोर्ट