घनसाली. केंद्र सरकार के 7 वर्ष सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा जनसेवा के अनेक आर्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है. सेवा ही संगठन कार्यक्रमों की इसी कड़ी में घनसाली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा टिहरी के जिला उपाध्यक्ष सोहन खंडेवाल गांव गांव पहुंच कर लोगों की सेवा में जुटे हैं.
सोमवार को सेवा ही संगठन भ्रमण के दौरान सोहन खंडेवाल ने घनसाली विधानसभा के ग्राम आरगढ़, घेरका, रगडी आदि गांव में पहुंच कर सैनिटाइजर, मास्क का वितरण किया. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सोहन खंडेवाल ने इस दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री का भी वितरण किया गया.
उन्होंने बताया कि गांव में गांव में पहुंचकर अनेक बीमार लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य से संबंधित मदद पहुंचाने की कोशिश की गई है. बता दें कि सोहन खंडेवाल भारत गैस की शिवालिक गैस सर्विस के जरिए भी घनसाली विधानसभा के गांवों में एजेंसी के सिलेंडर के साथ जरूरतमंदों को राशन, दवा आदि का वितरण भी कर रहे हैं.