घनसाली. सर्वोदय सेवासमूह टीम के सदस्यों अजय कंसवाल (Ajay Kanswal), अंबिका प्रसाद कंसवाल (Ambika Prasad Kanswal), अनूप बिष्ट (Anoop Bisht), उनकी टीम के साथियों के द्वारा कल सोमवार को घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पिलखी और श्रीकोट में जरूरतमंद गरीब लोगों को राशन किट बांटी गई। इसके अलावा कुछ ऐसे लोगों से भी परिचय हुआ जो गरीब तो हैं, लेकिन साथ में स्वाभिमानी भी हैं, जिन्होंने राशन किट लेने से मना किया और साथ में टीम के लोगों का इस नेक कार्य के लिए यह भी हौसला बढ़ाया कि इस नेक कार्य के लिए हम भी आपके साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
गरीबों की मदद के लिए सहयोग की अपील
सर्वोदय सेवासमूह टीम के सदस्य अजय कंसवाल ने बताया कि कोराना काल में संकटग्रस्त लोगों को सर्वोदय सेवासमूह लगातार राशन किट, दवाई, सेंटाइजर, मास्क आदि का वितरण लोगों के सहयोग से कर रहा है और यह कार्य लगातार जारी रहेगा। कंसवाल ने कहा कि जिन लोगों को सहयोग की जरूरत है, वह संपर्क कर सकते हैं और जो लोग सहयोग करना चाहते हैं वह भी संपर्क कर मदद दे सकते हैं। अगर कोई सहयोग करना चाहता है तो टीम के सदस्यों से 9456790600, 8859992994 और 8979030125 पर काल या व्हाटसअप के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं।
कल राशन वितरण करने में सहयोग करने के लिए प्रधान प्रतिनिधि पिलखी रोशन लाल जी, नागराजा मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरब बिष्ट जी, सचिव प्रकाश बिज्लवान जी, पूर्व उपप्रधान मस्त राम कंसवाल जी, बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि गुरचरण धारगे आदि का सर्वोदय सेवासमूह ने आभार जताया है।