दिल्ली. गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मेघालय ट्रांसफर कर दिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को गोवा के राजभवन की जिम्मेदारी दी है. प्रेस को बताया गया है कि यह बदलाव उस तारीख से प्रभावी होंगे, जब वे कार्यभार संभाल लेंगे. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे श्री कोश्यारी अब महाराष्ट्र के साथ ही गोवा की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.