घनसाली। घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पट्टी हिंदाव की शिलासौड़ रोड को लेकर यहां के स्थानीय युवाओं श्री मंगल सिंह कैतुरा, श्री गोविन्द सिंह राणा, श्री कुंवर सिंह राणा, श्री आनन्द सिंह कैन्तुरा, श्री महावीर सिंह कैन्तुरा और श्री भगवान सिंह रावत ने एक बार फिर विधायक शक्तिलाल शाह जी से बातचीत कर जानकारी मांगी है।
मिली जानकारी के अनुसार विधायक शक्तिलाल जी ने युवाओं को एक बार फिर आश्वासन दिया है कि शिलासौड़ रोड पर 10 जून 2021 तक कार्य शुरू हो जाएगा।
विधायक जी द्वारा फिर 10 जून तक के दिये गए आश्वासन पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री विक्रम घनाता जी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने और 10 दिन का इंतजार करने का निर्णय लिया है और शिलासौड़ रोड पर 10 जून तक कार्य शुरू नहीं हुआ तो 11 जून को फिर इस मुद्दे के साथ ही क्षेत्र के विकास से सम्बंधित मुद्दों पर चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
अन्य जनप्रतिनिधियों के कार्य की भी होगी समीक्षा
श्री विक्रम घनाता ने कहा कि 11 जून को लगने वाली चौपाल में क्षेत्र के गरीब, निराश्रित परिवारों को राहत, मदद, बीपीएल, पात्र लोगों को अंत्योदय राशन कार्ड दिलाने आदि पर चर्चा होगी।
श्री घनाता ने बताया कि इस चौपाल में रोड के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष, माननीय प्रमुख आदि के आज तक के विकास कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी।
बतादें कि पिछले महीनों क्षेत्र के सजग सामाजिक प्रतिनिधियों गोविंद राणा, विक्रम नेगी, पार्वती नेगी, सुरेंद्र राणा, मंगल कैंतुरा, प्रधान सरपोली प्रतिमा देवी जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश अंथवाल, क्षेत्र पंचायत पंगरियाना आदि लोगों द्वारा आयोजित चौपाल में विधायक शक्तिलाल शाह जी ने मई के प्रथम सप्ताह तक कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया था। मई के अंतिम सप्ताह भी इस रोड पर काम दोबारा शुरू नहीं होने से लोग फिर ठगा सा महसूस करने लगे थे। जिस पर हाल ही में क्षेत्र के मुद्दों को प्रखरता से उठाने वाले पूर्व सैनिक कैप्टन केदारसिंह मालध्या जी ने विधायक शक्तिलाल शाह जी को 5 जून तक का समय देकर उनका वादा उन्हें याद दिलाया था।