देहरादून. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए सुविधाओं से युक्त लग्जरी वैन “कैरावान” की सेवा का शनिवार को शुभारंभ किया। उत्तराखंड (Uttarakhand) आने वाले सैलानी, अपने परिजनों एवं मित्रों के संग दूरस्थ पर्यटक स्थलों का भरपूर आनंद ले सकेंगे।
यात्रा में रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिए यह कैंपिंग वाहन घर जैसी सुविधाओं से परिपूर्ण है। अत्याधुनिक विशेषताओं से लैस इस एयर कंडीशन वाहन में एलसीडी टीवी, सेटेलाइट टीवी, जीपीआरएस नेविगेशन सिस्टम, वॉशरूम, पैंट्री, कॉफी मेकर, माइक्रो वेव आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
“कैरावैन” को “वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना” (Veer Chandra Singh Garhwali Tourism Self Employment Scheme) में शामिल किया गया है। राज्य सरकार की पर्यटन नीति के तहत एमएसएमई के अंतर्गत कैरावैन खरीद सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से तय अनुदान भी दिया जा रहा है। इसका पर्यटकों और उत्तराखंड़ वासियों दोनों को सीधा लाभ मिलेगा। “देवभूमि” उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को उन्नत सुविधाएं देने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।