रुद्रप्रयाग. यहां जिलाधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल ने रुद्रप्रयागवासियों से कोरोना वायरस को लेकर सहयोग की अपील की है. जिलाधिकारी ने अपने वीडियो संदेश में जिलावासियों से अपील की कि वे भयभीत न हों और देश, राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन भी कोरोना की रोकथाम के लिए दिन राज जुटा हुआ है. जिलाअधिकारी ने कहा कि लोग जरूरी न हो तो बाजारों में न आएं, न ही कागज पत्रों को बनाने सरकारी कार्यलयों में भीड़ लगाएं. आप भी सुनें यहां संदेश…………..