टिहरी. जिलाधिकारी डा. वी. षणमुगम ने जनपद क्षेत्रांतर्गत कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की सम्भावित वृद्धि के दृष्टिगत कोरोनटीन/आईसोलेशन वार्ड स्थापित किये जाने के उद्देश्य से जनपद क्षेत्रांतर्गत भवनों को आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-34 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक अधिग्रहित किया है.
अधिग्रहित भवनों में राजकीय नर्सिंग कालेज सुरसिंहधार, कोटी कालोनी स्थित 7 ईको हट्स एवं किचन भवन, साहसिक खेल आकादमी छात्रावास भवन एवं छात्रावास, गांगा रिर्जाट जीएमवीएन मुनिकीरेती, राजकीय इण्टर कालेज घुमेटीधार, राजकीय इण्टर कालेज छाम कण्डीसौड, राजकीय इण्टर कालेज कीर्तिनगर अध्यापक हास्टल, विवेकानन्द इण्टर कालेज बलेश्वर, राजकीय स्नातक महाविद्यालय लम्बगांव तथा चिकित्साधिकारी हास्टल महिला/पुरुष कीर्तिनगर शामिल है.
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिग्रहित किये गये भवनों को अग्रिम ओदशों तक कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल को हस्तगत किये गये हैं. उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को इन भवनों का निरीक्षण कर भवनों में आवश्यक सुविधायें/उपकरण/व्यवस्थायें पूरी करते हुए प्रत्येक भवन हेतु चिकित्साधिकारी एवं कार्मिकों की तैनाती के निर्देश दिये हैं.